Shashi Tharoor: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सरेंडर शब्द का इस्तेमाल किया था. उनके इस बयान ने विवाद का रूप ले लिया. भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर काफी आलोचना की थी. अब विवाद को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आयी है. वे ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं और अभी अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हैं. 

Continues below advertisement

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था. ट्रंप बार-बार इसका क्रेडिट ले रहे थे. थरूर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर सवाल किया गया. एक पत्रकार ने पूछा, ''यह एक ऐसा मामला है जिस पर आपकी पार्टी बार-बार सवाल कर रही है. आपकी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने सरेंडर कर दिया?'' 

सरेंडर वाले बयान पर क्या बोले शशि थरूर

Continues below advertisement

थरूर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''हम यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैं अक्सर यह कहता आया हूं कि हमारे 7 सांसद पांच अलग-अलग पार्टियों का हिस्सा हैं. लोकतंत्र में यह सामान्य बात है. पार्टियां विरोध करती हैं और एक दूसरे की आलोचना भी करती हैं.'' 

उन्होंने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की भाषा का इस्तेमाल करेगा, ''हम तब तक उसकी ही भाषा में बात करेंगे. हमें अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे और इसके लिए किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है.''

थरूर ने आतंक के मसले पर पाकिस्तान को लगाई लताड़

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान को एक बार फिर से फटकार लगाई. उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान अपने देश में पल रहे आतंकियों को तबाह करता है और उनके ठिकानों को नष्ट करता है तो भारत उससे जरूर बात करेगा. अगर वह इसको लेकर गंभीर कदम उठाता है तो भारत के साथ रिश्ते सामान्य हो सकते हैं.