Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोई दिव्य प्राणी भारत में नागरिकता के लिए पात्र हो सकता है और अगर नहीं, तो क्या उसे वोट देने या चुनाव लड़ने का अधिकार है?

दरअसल, न्यूज 18 के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा बयान दिया जो वायरल हो गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट डालते हुए कहा कि चुनाव आयोग चुनावी मैदान में हिस्सा लेने वाले स्वघोषित देवत्व के प्रश्न पर गौर फरमाएं? पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका जन्म जैविक रूप से नहीं हुआ था, बल्कि उन्हें भगवान ने एक मिशन को पूरा करने के लिए भेजा था.

क्या है मामला?

पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं जैविक रूप से पैदा नहीं हुआ हूं. मुझे यह ऊर्जा मिल रही है क्योंकि भगवान ने मुझे अपना काम करने के लिए भेजा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले जब तक मां ज़िंदा थीं, मुझे लगता था शायद मुझे जैविक रूप से जन्म दिया गया है, लेकिन मां के जाने के बाद, इन सारे अनुभवों को मैं जोड़ कर देखता हूं तो मैं मान चुका हूं कि परमात्मा ने मुझे भेजा है.

'मैं आश्वस्त हूं कि मैं जैविक रूप से पैदा नहीं हुआ हूं- PM मोदी

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यह संकेत देने का प्रयास किया कि उनमें जो ऊर्जा है, वह किसी "जैविक शरीर" से नहीं आ सकती और भगवान ने उन्हें "ऊर्जा" प्रदान की है, क्योंकि सर्वशक्तिमान ईश्वर उनसे, चुने हुए व्यक्ति से, कुछ काम करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं हूं सिर्फ एक साधन हूं, जो ईश्वर ने मेरे रूप में मुझे लेना तय किया है और इसलिए मैं जब भी कुछ करता हूं तो मानता हूं ईश्वर मुझसे करवाना चाहता है.  

ये भी पढ़ें: OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बताया क्या होगा अगला कदम?