Shashi Tharoor On Sunil Sharma: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची शनिवार (23 मार्च) की रात जारी की है. इसमें 46 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इन में एक खास चेहरे को लेकर पार्टी के अंदर ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. उस कैंडिडेट का नाम सुनील शर्मा है, जिन्हें जयपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
इनकी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के मौजूदा सांसद और पार्टी के दिग्गज नेताओं में शामिल शशि थरूर ने भी हैरानी जताई है. केरल के तिरुवनंतपुरम से वरिष्ठ सांसद थरूर ने कहा है कि सुनील शर्मा वही शख्स है जिन्होंने उन पर हमला किया था. हालांकि जिस बात को लेकर विवाद है उस पर भी सुनील शर्मा ने सफाई दी है.


 सुनील शर्मा को लेकर क्यों हो रहा है विवाद?


सुनील शर्मा को लेकर विवाद की वजह एक संगठन है जिसका नाम है 'द जयपुर डायलॉग्स'. इनका अपना यूट्यूब चैनल है. दावा है कि यह दक्षिणपंथी रुझान वाला संगठन है और कांग्रेस तथा कांग्रेस नेताओं की आलोचना करता रहा है. फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने सुनील शर्मा की उम्मीदवारी के बाद दावा किया कि द जयपुर डायलॉग्स, जो मुसलमानों और कांग्रेस के खिलाफ कंटेंट परोसता है, उसके निदेशक सुनील शर्मा को टिकट दिया गया है. इसके बाद शशि थारो ने भी इस पर अपनी बात रखी.


क्या कहना है शशि थरूर का?


जुबैर के एक्स पर पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने 19 जनवरी 2021 को जारी किए गए जयपुर डायलॉग के एक पोस्ट का लिंक एंबेड करते हुए लिखा, ''24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते वक्त उनमें कोई दिव्य बदलाव हो गया होगा. ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है जब उन्होंने मुझ पर हमला किया था.'





क्या कहना हैं सुनील शर्मा का?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शर्मा ने 'जयपुर डायलॉग्स' संस्थान से अपने संबंधों पर एक बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वो काफी समय पहले ही 'द जयपुर डायलॉग्स' से अलग हो गए थे. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से कांग्रेस विचारधारा को लेकर चले हैं. किसी और विचारधारा से उनका कोई संबंध नहीं है.


ये भी पढ़ें:BSP Candidate List: BSP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, आजम खान के गढ़ में इस मुस्लिम नेता पर लगाया दांव