Shashi Tharoor On Criticism: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की तारीफ करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. मामले को लेकर तिरुवनंतपुरम के सांसद ने अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने शनिवार (15 फरवरी, 2025) कहा कि जो इंसान सही और अच्छा काम करता है, उसकी प्रशंसा करनी चाहिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, "मैं 16 साल से राजनीति में हूं. मेरा मानना है कि जब सरकार में कोई व्यक्ति, चाहे वह हमारी सरकार हो या किसी और पार्टी की सरकार में हो अगर वह सही काम करता है या कुछ अच्छा करता है तो उसे स्वीकार करना चाहिए और उसकी प्रशंसा करनी चाहिए और जब वे कुछ बुरा करते हैं तो उसकी आलोचना करनी चाहिए."
अवैध प्रवासियों के मुद्दे को लेकर क्या बोले शशि थरूर?
उन्होंने कहा, "अवैध अप्रवासियों को भारत वापस भेजने के तरीके के सवाल पर क्यों ध्यान नहीं दिया गया? क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बंद दरवाजों के पीछे इस मुद्दे को उठाया? मैं इस तथ्य का स्वागत करता हूं कि अब व्यापार और शुल्कों पर अगले 9 महीनों के लिए बातचीत करने के लिए एक समझौता हुआ है. यह वाशिंगटन की ओर से जल्दबाजी में और एकतरफा तरीके से हम पर कुछ शुल्क लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था."
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं हर समय प्रशंसा करता रहूं तो कोई मुझे गंभीरता से नहीं लेगा. अगर मैं हर समय आलोचना करता रहूं तो भी कोई मुझे गंभीरता से नहीं लेगा. लोकतंत्र में कुछ देना और लेना तो होता ही है."