JMM MP Sarfaraz Ahmed: भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सफल सैन्य कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने दुनिया भर में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए विभिन्न सांसदों के प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, ब्राजील, कोलंबिया, पनामा और गुयाना की यात्रा पर गया. इस दल में शामिल थे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ सांसद सरफराज अहमद, जिनकी एक वीडियो और तस्वीरें हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई हैं.

पनामा सिटी के भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में स्थित हिंदू मंदिर में जब सभी सांसद पूजा के लिए पहुंचे तो सरफराज अहमद भी विनम्रता से उनके साथ शामिल हुए. उन्होंने भगवान को शीश नवाया, आरती में भाग लिया और पूर्ण श्रद्धा के साथ वातावरण में घुलते चले गए. इस पर सरफराज अहमद ने कहा कि जब बुलाने वालों को ऐतराज नहीं तो जाने वालों को क्यों होना चाहिए?

शशि थरूर ने की सराहनाशशि थरूर, जो खुद एक अनुभवी नेता और कूटनीतिज्ञ हैं, उन्होंने ट्विटर/X पर इस घटना की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि हमारे मुस्लिम साथी सरफराज अहमद को मंदिर में अपने हिंदू और सिख साथियों के साथ शामिल होते देखना भावुक कर देने वाला था. थरूर ने यह भी जोड़ा कि इस यात्रा ने भारत की उस छवि को मजबूती दी है, जो धार्मिक विविधता के बावजूद एकता में विश्वास करती है.

सरफराज अहमद: राजनीति में चार सदनों का प्रतिनिधित्वसरफराज अहमद का राजनीतिक सफर भी उतना ही विविध और प्रभावशाली रहा है. उन्होंने सबसे पहले 1980 में कांग्रेस की ओर  से गांडिया विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर विधायक बने. 1984 में गिरिडीह लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए. 2009 में झारखंड विधानसभा से पुनः विधायक बने. 2019 में दोबारा जेएमएम से विधानसभा में वापसी की. इसके 4 साल बाद 2023 में जेएमएम की ओर से राज्यसभा सांसद निर्विरोध निर्वाचित हुए. उनका अनुभव लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद और राज्यसभा जैसे सभी प्रमुख लोकतांत्रिक मंचों पर है — जो उन्हें एक लोकतंत्र के सच्चे प्रतिनिधि के रूप में स्थापित करता है.