Shashan PS Case: कूचबिहार के दिनहाटा के नन्नू मियां नाम के 40 साल के एक पुरुष को एसटीएफ पश्चिम बंगाल ने हावड़ा से शनिवार (29 अप्रैल) की सुबह गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को शाशान पीएस केस (एसटीएफ डब्ल्यूबी की जांच के तहत) के सिलसिले में दबोचा गया है. भारतीय दंड संहिता और यूएपीए अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. नन्नू मियां को शनिवार को कोर्ट भेजा जाएगा.
Shashan PS Case: शाशान पीएस केस में STF ने किया 40 साल के शख्स को गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
ABP Live | 29 Apr 2023 11:58 AM (IST)
Shashan PS Case: शाशान पीएस केस में पुलिस की STF ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. अब उसपर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी.
शाशान पीएस केस में 40 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार