Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे के एलान के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि अगला पार्टी चीफ कौन होगा? पार्टी कार्यकर्ता लगातार पवार से फैसले वापस लेने की अपील कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार (4 मई) को मुंबई के वाईबी चौहान सेंटर में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे पवार ने फैसले पर पुनर्विचार के संकेत दिए.

शरद पवार ने कहा कि आप लोगों को विश्वास में लेकर मुझे यह निर्णय लेना चाहिए था लेकिन यह निर्णय विश्वास में लेकर नहीं लिया गया. कल 5:00 बजे तक बैठक होगी और उसमें आपके मन के मुताबिक फैसला लिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पार्टी (NCP) के भविष्य के लिए पद से इस्तीफा देने का एलान किया था. 

शरद पवार ने दो मई (मंगलवार) को पार्टी चीफ पद से इस्तीफा देने का एलान किया था. इस चौंकाने वाले फैसले के बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी कि अब पार्टी का चीफ कौन होगा.  

शुक्रवार को लाया जाएगा प्रस्तावNCP सूत्रों ने बताया कि कल (शुक्रवार, 5 मई) होने वाली एनसीपी की 16 सदस्यों की कमेटी की बैठक में शरद पवार को दोबारा अध्यक्ष चुने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को लाने की तैयारी चल रही है. विपक्ष के कई नेताओं ने शरद पावर से लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है.

शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एलान के बाद नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए 16 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी का जो भी फैसला होगा, उसे पवार को मानना होगा.

'FIR हो गई, सुरक्षा मिल गई', पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अब कुछ चाहिए तो...