Sharad Pawar Action: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार (8 अगस्त) को पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक थॉमस के थॉमस (Thomas K Thomas) को अपनी कार्यकारी समिति से हटा दिया. पवार ने गंभीर अनुशासनहीनता का हवाला देते गुए यह बड़ा एक्शन लिया है. 


थॉमस केरल विधानसभा में कुट्टनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. एनसीपी केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) का हिस्सा है. एनसीपी ने पार्टी के विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई तब की है जब एक दिन पहले थॉमस ने अपनी ही पार्टी के कुछ सदस्यों से कथित तौर पर जान का खतरा होने को लेकर राज्य के पुलिस प्रमुख को शिकायत दी थी.  


शरद पवार ने थॉमस को लिखा खत


न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष पीसी चाको ने थॉमस के आरोपों को खारिज करते हुए इसे मूर्खतापूर्ण करार दिया था. वहीं, पवार ने थॉमस को भेजे एक खत में लिखा है कि उनकी तरफ से अखिल भारतीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के अधिकार की खुलकर अवहेलना करने और पार्टी के सदस्यों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना आरोप लगाने से लोकतांत्रिक मोर्चा में पार्टी की छवि खराब हो रही है. 


पत्र में आगे शरद पवार ने कहा, "पार्टी में अपने पद का दुरुपयोग कर झूठी शिकायतें दर्ज कराने से जनता के बीच अच्छा संकेत नहीं जा रहा है. आपकी ओर से की जा रही गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए, मैं आपको राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी समिति से हटाता हूं." 


क्या था विधायक थॉमस का बयान


एनसीपी विधायक थॉमस ने सोमवार (7 अगस्त) को कहा था कि उन्होंने राज्य के पुलिस प्रमुख के सामने शिकायत दर्ज कराई है कि पार्टी के कुछ सदस्य उन्हें मारने की योजना बना रहे हैं, ताकि अलपुझा के कुट्टनाड सीट पर उपचुनाव कराए जा सकें, जिसका वह विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं. 


ये भी पढ़ें: 


No Confidence Motion: 'ये क्यों माफी मांगेंगे, मोदी तो बहुत छोटी जात है...', निशिकांत दुबे का राहुल गांधी पर बड़ा हमला