Sanjay Singh Suspension: मणिपुर में पिछले दो महीने से जारी हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में हंगामा लगातार जारी है. विपक्षी सांसद लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसी बीच सोमवार 24 जुलाई को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सत्र में राज्यसभा की पूरी कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया. जिसके खिलाफ अब तमाम विपक्षी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. एनसीपी चीफ शरद पवार भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने बाकी विपक्षी नेताओं के साथ संसद परिसर में पहुंचकर AAP सांसद के निलंबन का विरोध किया. 

शरद पवार ने किया ट्वीटआम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के निलंबन और मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर विपक्षी नेताओं का पिछले 24 घंटे से प्रदर्शन जारी है. इस दौरान शरद पवार भी संजय सिंह के बगल में कुर्सी पर बैठे नजर आए. उन्होंने प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा कि आज बाकी विपक्षी नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के समर्थन में और उनके निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया. 

बारी-बारी से धरना देंगे विपक्षी नेतातस्वीर में देखा जा सकता है कि संजय सिंह और शरद पवार एक साथ बैठे हैं, वहीं नीचे जमीन पर ही कुछ बिस्तर भी लगाए गए हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि वो संसद परिसर में ही अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टियों ने अपने नेताओं के बारी-बारी से धरना स्थल पर मौजूद रहने का पूरा खाका तैयार किया है. यह तय किया गया कि कौन-कौन से नेता अलग-अलग समय पर धरने में शामिल होंगे.’’

सभापति धनखड़ ने किया निलंबितAAP सांसद संजय सिंह को राज्यसभा में हंगामा और आसन के निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर वर्तमान मानसून सत्र की बाकी अवधि तक के लिए निलंबित कर दिया गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल में सिंह को निलंबित करने की घोषणा की. कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बयान देने और चर्चा की मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें - Kargil Vijay Diwas: कारगिल गर्ल से लेकर शेरशाह तक, बहादुरी की वो कहानियां जो रोंगटे खड़े कर देंगी