नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शालीमार बाग इलाके में महिला प्रिया मेहरा की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उस के पति पंकज मेहरा ने की. पंकज मेहरा ने गोली मारकर पत्नी की हत्या की, इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए बाइकर्स के हमले की झूठी कहानी बनाई.
पुलिस के मुताबिक प्रिया मेहरा के पति पंकज मेहरा की एक और पत्नी थी जिससे उसकी शादी प्रिया मेहरा से पहले हुई थी. पुलिस ने हत्या के दो कारण बताए हैं. पहला कारण पंकज मेहरा के ऊपर काफी कर्ज था. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए पंकज ने हत्या का नाटक किया. दूसरा कारण पुलिस ने बताया कि पंकज अपनी पहली पत्वनी के साथ रहना चाहता था.
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त पंकज ने अपनी पत्नी प्रिया को गोली मारी उस वक्त इनका बच्चा सोया हुआ था. पंकज ने गोली मारी और फिर पुलिस को बुलाकर बदमाशों के आने की झूठी कहानी बताई. पंकज ने पुलिस को बताया कि हत्या के लिए इसने नया हथियार खरीदा था. पुलिस जल्द वो हथियार रिकवर करेगी.