नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें प्रयासरत हैं. लोगों तक हरसंभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र के नाशिक के पास भद्रकाली में सेक्स वर्कर्स को इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. भद्रकाली में रहने वाली सेक्स वर्कर्स का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनका बहुत बुरा हाल है. दो वक्त के खाने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा हमारे पास पैसे भी नहीं हैं ना कोई और विकल्प है. सेक्स वर्कर्स का कहना है कि लॉकडाउन के बीच जब सरकार सबकी मदद कर रही है तो हमें क्यों पीछे छोड़ा जा रहा है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि और लोगों की तरह सरकार को हमारी भी मदद करनी चाहिए. ये भी पढ़ें UP: गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस के 8 नए पॉजिटिव केस आए सामने, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 58 हुई सावधान! गलत है धारणा, कोरोना वायरस सबसे ज्यादा बुजुर्गों और बच्चों का शिकार नहीं करता