नई दिल्ली: कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में सात नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही दोनों दलों के 30 विधायकों को निगमों और बोर्डों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. जेडीएस महासचिव कुंवर दानिश अली ने कहा कि कर्नाटक मंत्रिमंडल का इस महीने के तीसरे सप्ताह में विस्तार होगा और इसमें सात नए मंत्री शामिल किए जाएंगे. इससे कुल मंत्रियों की संख्या 34 हो जाएगी.

अली ने बताया, ‘‘कांग्रेस के छह विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी तो जेडीएस का एक विधायक मंत्री बनेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘30 विधायकों को प्रमुख निगमों और बोर्डों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी जाएगी.’’

कर्नाटक शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत, बीजेपी दूसरे स्थान पर पिछड़ी

कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में फिलहाल 27 मंत्री हैं जिनमें कांग्रेस के 16 और जेडीएस के 11 मंत्री हैं. जेडीएस नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार और बोर्डों और निगमों में नियुक्तियों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमित बन गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और मंत्रिमंडल विस्तार के लिए उनकी इजाजत मांगी थी.

उत्तराखंड, यूपी और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी