नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को झटका लगा है. पार्टी ने उन्हें पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया है. मनीष तिवारी लुधियाना ईस्ट सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.

कांग्रेस ने तिवारी के बजाए लुधियाना ईस्ट से संजीव तलवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है । अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में आए विधायक इंद्रबीर बुलारिया को कांग्रेस ने अमृतसर साउथ सीट से टिकट दिया है ।

आुको बता दें मनीष तिवारी ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखम सम्मेलन में कहा था कि वो चुनाव लड़ना चाहते हैं. अगर पार्टी इजाजत देगी तो जरूर चुनाव लड़ेंगे.