बुलेट ट्रेनों में महिलाओं और पुरूषों के लिए होंगे अलग-अलग शौचालय
एजेंसी | 31 Jul 2018 10:54 AM (IST)
सरकार ने प्रस्तावित बुलेट ट्रेन में पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने की योजना बनायी है.
नई दिल्ली. सरकार ने प्रस्तावित बुलेट ट्रेन में पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने की योजना बनायी है. राष्ट्रीय द्रुत गति रेल निगम (एनएचएसआरसी) ने ट्रेन की डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है.यदि इसे लागू किया जाता है तो भारतीय रेल में ऐसा पहली बार होगा. वर्तमान में हर कोच में चार शौचालय होते हैं और कोई भी व्यक्ति उसका इस्तेमाल कर सकता है.अब पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग - अलग टॉयलेट होंगे.इसके अलावा टॉयलेट को व्हीलचेयर के लिहाज से भी सुविधाजनक बनाया जाएगा. ट्रेन में कपड़े बदलने और बच्चों को दूध पिलाने के लिए अलग से कमरे होंगे.इसके अलावा बच्चों की तमाम सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा.