नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आर. के. धवन ने सोमवार को नई दिल्ली में अंतिम सांस ली. धवन 81 साल के थे. धवन इंदिरा गांधी के पर्सनल असिस्टेंट थे और उनके बेहद करीबी माने जाने थे. वे इंदिरा गांधी की हत्या के चश्मदीद भी थे. आपातकाल के दौरान धवन बेहद ताकतवर शख्सियतों में से एक थे.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की मृत्यु पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर शोक ज़ाहिर करते हुए कहा, “ कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जाएगा."

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि  आज धवन युग का अंत हुआ है.

धवन ने 2012 में 74 साल की उम्र में अपनी मित्र अचला मोहन से शादी रचाई थी. धवन का जन्म 16 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के चिनोट में हुआ था. विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था.

वीडियो