नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि हमे निराशा हुई है कि ‘मन की बात’ में ना तो पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को शहीद का दर्जा देने का एलान किया और ना ही किसानों की कर्ज माफी का एलान किया है.

पीएम मोदी की तरफ से मई में अगली ‘मन की बात’ करने के एलान पर कांग्रेस ने तंज कसा. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री ने ये जरूर कहा है कि अब वो मई के महीने में मन की बात करेंगे, लेकिन ये नहीं कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’मई के महीने में कांग्रेस के प्रधानमंत्री मन की बात नहीं, काम की बात करेंगे.’’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पीटीआई पार्टी के सांसद की भारत यात्रा पर भी कांग्रेस ने निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘’गलत समय पर पाकिस्तान के सांसद को राजकीय सम्मान दिया जा रहा है जबकि गोली से जवाब दिए जाने की जरुरत है.’’

पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत का विश्वास, बोले- ‘अब मई में करूंगा 'मन की बात', सालों तक करता रहूंगा’

किसानों को हर महीने 500 रुपए देने की योजना पर तिवारी ने कहा, ‘’मोदी सरकार किसान को 500 रुपए महीना यानी एक परिवार के एक शख्स को दिन का तीन रुपया देने जा रही है. ये किसानों से मजाक है. हमारी सरकार किसानों की कर्जमाफी करेगी और फिर उन्हें सम्मानजनक राशि भी देगी. राजस्थान सरकार ने आज से ही किसानों को 1000 रुपए हर महीने देने का वादा किया है.’’

यह भी पढ़ें-

BJP महासचिव विजयवर्गीय बोले- बीफ खाने वाला मुस्लिम जीता, हमारे लिए शर्म की बात

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल

मोदी बोले- हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री पर लगेगा ताला

असम में जहरीली शराब पीने से अबतक 85 लोगों की मौत, सीएम ने किया 2 लाख मुआवजे का एलान

वीडियो देखें-