नई दिल्ली: साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली तक गुंडागर्दी शुरू कर दी है. लगातार पुलिस पर पथराव और गाडियों के जलाने की खबरें आ रही हैं. अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर बड़ा फैसला लिया है. हाई कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है.
हाई कोर्ट ने कहा है कि इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई राम रहीम की संपत्ति जब्त करके की जाए. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से राम रहीम की संपत्तियों का ब्यौरा भी मांगा है. कल इस मामले पर फिर सुनवाई होगी.
यहां देखें Video:
इस केस में फैसला आने के बाद पंजाब, हरियाणा में राम रहीम के समर्थक बेकाबू हो गए हैं. राम रहीम के समर्थक कोर्ट परिसर के पास सुनवाई के पहले से ही मौजूद थे. फैसला आते ही उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. आलम ये था कि पुलिस पर उनकी गुंडागर्दी भारी पड़ी. बेकाबू हुए समर्थकों को पुलिस काबू में ना ला सकी और खबर लिखे जाने तक इस हिंसा में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि इन समर्थकों ने बठिंडा के रेलवे स्टेशन को फूंक दिया गया है. मानसा में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी है. मानसा में ही इनकम टैक्स दफ्तर में तोड़फोड़ की है. संगरूर में बिजलीघर को आग के हवाले कर दिया गया है. स्थिति को काबू में ना होते देख प्रशासन ने पंचकूला के अलग-अलग इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस हिंसा के बाद पंजाब के भठिंडा, मनसा, फिरोजपुर, पटियाला और पंचकूला में कर्फ्यू लगाया दिया गया है.
यह भी पढ़ें- वो शख्स जिसके दोषी करार होते ही फॉलोअर्स बने गुंडे ! आखिर कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह ? रेप केस में राम रहीम दोषी करारः इन शहरों में डेरा समर्थकों ने मचाया हिंसा का तांडव !