Firing In Train: गुरुवार (12 अक्टूबर) को एक शख्स ने सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के अंदर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रेन से उतार दिया गया. रेलवे पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त बताया जा रहा है कि ये शख्स ने नशे में धुत था.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शख्स सेना का पूर्व सैनिक है और सिख रेजिमेंट का जवान रह चुका है. रिटायरमेंट के बाद वो धनबाद में किसी सिक्योरिटी कंपनी में काम कर रहा है. आरोपी की पहचान हरविंदर सिंह नाम से हुई है. आरोपी हरविंदर सिंह धनबाद से ट्रेन की बी-8 बोगी में सवार हुआ था.


नई दिल्ली का करना था सफर


दरअसल, हरविंदर सिंह को नई दिल्ली का सफर करना था, नशे में होने की वजह से हावड़ा राजधानी की बजाय वो सियालदह राजधानी में चढ़ गया. सीट न मिल पाने की वजह से वो बी-8 बोगी के शैचालय के बगल से खड़ा हो गया. यात्रा के दौरान हरविंदर के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी दौरान वो लड़खड़ाकर गिर गया और गोली चल गई या फिर उसकी रिवॉल्वर किसी वजह से ट्रेन की फर्श पर गिर गई, जिसकी वजह से गोली चली.


फिलहाल पुलिस गोली चलने के असल कारणों का पता लगा रही है और वो रेल पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी हरविंदर को देर रात ही मेडिकल के लिए भेज दिया गया. मेडिकल होने के बाद उसे धनबाद लेकर आया जाएगा. धनबाद के रेल थाने में ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करने की तैयारी हो रही है.  मामले पर हरविंदर का कहना है कि गोली गलती से चली है उसने जानबूझकर नहीं चलाई. साल 2019 में वो सेना से रिटायर हुआ था.


ये भी पढ़ें: Buxar Train Accident: ट्रेन एक्सीडेंट के बाद अलर्ट में रेलवे, बक्सर रेल हादसे की जांच रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को सौंपी