नई दिल्ली: 2008 में यूपी के अमरोहा में 7 लोगों की हत्या करने वाले सलीम और शबनम की रिव्यू याचिका पर SC में सुनवाई हुई. इस मामले पर शीर्ष अदालत ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि शबनम का परिवार उसकी और सलीम की शादी के खिलाफ था. जिसके बाद सलीम और शबनम दोनों ने मिलकर पूरे परिवार को मार डाला.
राष्ट्रपति उनकी दया याचिका ठुकरा चुके हैं. सलीम की गरीबी, जेल में शबनम के अच्छे बर्ताव, दोनों के बच्चे जैसी दलीलों का सहारा ले रहे वकीलों से CJI ने कहा, "हमारे फैसले में कमी बताइए. आप लोगों को लगता है कि केस हमेशा खुला है. कभी कुछ दलील दे सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. हर बात की एक सीमा होती है."
क्या था मामला-
अमरोहा के बावन खेड़ी गांव में रहने वाली शबनम ने 10 साल पहले अपने प्रेमी सलीम के साथ अपने ही परिवार को मार डाला. उसने अपने परिवार के 7 लोगों का गला काट दिया. घटना का खुलासा होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती भी मौके का जायजा लेने पहुंची थी. इसके बाद शबनम और सलीम को 2 साल बाद अमरोहा की सत्र अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें-
पी चिदंबरम का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- सत्ता में बैठे लोग असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग'
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ आगाज़, प्रसून जोशी सहित कई दिग्गज बिखेरेंगे अपने शब्दों का जादू