नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन के कमी की बात भी सामने आ रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सतारा, सांगली और पनवेल में कोरोना टीकाकरण रोक दिया दिया गया है.


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, 'सतारा, सांगली और पनवेल में आज टीकाकरण बंद कर दिया है, जबकि बुलढाणा में सिर्फ आज का ही वैक्सीन का स्टॉक बचा है. मैंने इसके बाद तुरंत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की, यहां तक कि शरद पवार ने भी उनसे बात की. मैंने हमारे साथ भेदभाव का मुद्दा उठाया. हमारे पास सबसे अधिक संख्या में सक्रिय रोगी, सकारात्मकता दर और 12 करोड़ आबादी के साथ मृत्यु दर है. हमें इतने कम टीके क्यों दिए जाते हैं?'





महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मुझे आश्वासन दिया है कि सुधार जल्द ही किया जाएगा. हम अब भी इंतजार कर रहे है. हम चाहते हैं कि हर महीने 1.6 करोड़ वैक्सीन और हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन मिलें क्योंकि हम हर दिन 6 लाख लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं.' टोपे ने कहा, 'केंद्र से टीकों के नवीनतम जारी आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र को केवल 7.5 लाख वैक्सीन खुराक दी गई हैं. जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा आदि को महाराष्ट्र की तुलना में कहीं अधिक टीके दिए गए हैं.'


महाराष्ट्र में कितने केस?


बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 31.73 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में 5 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. वहीं 26 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. इसके अलावा राज्य में 56 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:
कोरोना टीकाकरण: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का दावा- हमारे पास वैक्सीन का सिर्फ तीन दिन का स्टॉक, लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है