Haryana News: हरियाणा के सिरसाध गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक ने ऐसे अनोखे वादे किए हैं कि उसका पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में उम्मीदवार ने लिखा है कि जीतने पर जो भी वादे किए हैं सभी निभाऊंगा. लेकिन वादे को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी छूट रही और लोगों ने कमेंट किया है कि हम भी उसी गांव में जाना चाहेंगे, जहां ऐसे प्रत्याशी हैं.
दरअसल, एक चुनावी वादे का एक पोस्टर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हर चुनाव में प्रत्याशी और राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे करते हैं, जिसे लेकर बवाल भी मचता रहा है. इन वादों की लिस्ट इतनी लंबी होती है कि कभी-कभी तो उम्मीदवार वादों की हद भी पार कर जाते हैं. ऐसे ही वादों की भरमार और सरपंच चुनाव के उम्मीदवार का एक पोस्टर वायरल हो रहा है.
अजीबोगरीब वादों की लंबी लिस्ट, देखकर हो जाएंगे हैरान
इस उम्मीदवार की अजीबोगरीब वादों की लिस्ट सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है. ऐसे अनोखे चुनावी वादों को देखकर हर कोई दंग है. इस सरपंच प्रत्याशी के चुनावी पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वायरल हो रहे इस पोस्टर में सरपंच पद के प्रत्याशी जयकरण लठवाल ने चुनाव जीतने के बाद पूरे किए जाने वाले वादों की लंबी चौड़ी लिस्ट शेयर की है. बता दें कि इस लिस्ट के जरिए जयकरण लठवाल ने कुल 13 वादे किए हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे और आपकी हंसी छूट जाएगी.
इस पोस्टर में प्रत्याशी ने जो वादे किए हैं, उनमें से-
- सिरसाढ़ से दिल्ली तक मेट्रो.
- जीएसटी खत्म.
- हर परिवार को एक बाइक फ्री.
- फ्री वाई फाई सुविधा.
- नशेड़ियों को रोज एक बोतल दारू.
- रोज सरपंच द्वारा मन की बात का कार्यक्रम होगा.
- गांव में 3 एयरपोर्ट का निर्माण करवाएंगे.
- महिलाओं को फ्री मेकअप किट दी जाएगी.
- सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपये प्रति लीटर.
- गैस की कीमत होगी 100 रुपये प्रति सिलेंडर.
इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है 'गांव सिरसाढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, जुझारू और ईमानदार प्रत्याशी भाई जयकरण लठवाल ने काम किया है, काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे.
ये भी पढ़ें: Kerala: दो महिलाओं के शरीर को टुकड़ों में काटा और अलग-अलग जगहों पर दफनाया, मानव बलि की घटना का खुलासा