मुंबई: जहां एक ओर देश के युवा रोजगार के लिए परेशान रहते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जिनको रोजगार तो मिल जाता है, लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगता और वो शांति की राह खोजते हैं. उनमें से एक हैं 29 साल के संकेत पारेख जो जल्द ही दीक्षा लेने वाले हैं.
बता दें कि संकेत ने आईआईटी-बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. फिर उन्हें अच्छी जॉब भी मिल गई. लेकिन संकेत को आगे और पढ़ना था इसलिए उन्होंने सोचा कि पोस्ट-ग्रेजुएशन अमेरिका से किया जाए. जब वे ऐसा कुछ प्लान कर ही रहे थे कि उसी दौरान उनकी ऑनलाइन चैट कॉलेज के एक सीनियर से हुई. जिसके बाद संकेत की जिंदगी में काफी कुछ बदल गया. इस बातचीत से संकेत ने निर्णय लिया कि वे 22 जनवरी, 2018 को मुंबई के बोरीवली में होने वाले दीक्षा कार्यक्रम में दीक्षा लेंगे.
पारेख कहते है, "मैं एक आस्तिक हूं और अगर करियर बनाने का फैसला किया होता तो मुझे सब कुछ मिल गया होता, लेकिन मेरी आत्मा को इससे शांति नहीं मिल रही थी इसलिए मैंने ये फैसला लिया है. संकेत पारेख ने अपने सीनियर की सलाह पर दीक्षा लेने की सोची है.
संकेत के पिता का कुछ साल पहले ही देहांत हुआ था और उनकी मां, बड़ी बहन हैं. बहन की शादी हो चुकी है. उनके परिवारवाले इस फैसले पर उनका साथ नहीं दे रहे थे, लेकिन अब संकेत के परिवार के लोग मान गए हैं. वो सोचते हैं कि उनका लड़का कुछ गलत नहीं कर रहा है और वो भी दीक्षा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.