नई दिल्ली: चुनाव परिणाम के बाद लंबे सियासी नाटक पर आज ब्रेक लग गई. बहुमत परीक्षण के बजाए बीएस येदुरप्पा ने इस्तीफा दिया, इसी के साथ बीजेपी की सरकार गिर गई. इस बीच कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला को लेकर विवादित बयान दिया है.

संजय निरूपम ने कहा, ''इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है वजुभाई वाला जी ने, अब शायद हिंदुस्तान का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा क्योंकि इससे ज्यादा वफादार तो कोई ही नहीं सकता.''

उन्होंने कहा, ''ये ठीक है कि आप आरएसएस से आए हैं, मोदी जी के लिए आपने सीट छोड़ दी थी. लेकिन आप एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और इस देश में एक कानून है जिसका पालन करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आपको पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.''

बीजेपी की सरकार गिरने पर संजय निरूपम ने कहा कि ताकत का दंभ भरने वालों की आज हार हुई है. राज्यपाल को लेकर संजय निरूपम के बयान पर अभी कांग्रेस और बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें वजुभाई वाला ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया और बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया था. बाद में इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले को बदलते हुए आज शाम चार बजे बहुमत परीक्षण का आदेश दिया था.

बीएस येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद चुनाव में तीसरे नंबर पर रही जेडीएस के कुमारस्वामी कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बनेंगे. इस्तीफे से पहले बीएस येदुरप्पा ने भावुक भाषण दिया.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी बताया भ्रष्ट बीजेपी की सरकार गिरने को लेकर देशभर से नेताओं और आम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी, अमित शाह और आरएसएस पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की.