नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपों से घिरे रहे बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान दिया है. मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने कहा कि शरजील इमाम जैसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए. देवबंद के भायला गांव में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चौहारे पर फांसी देनी चाहिए, गोली मारनी चाहिए जो आतंकवाद की बातें करते हैं.


उन्होंने शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को लेकर कहा- इनके पास कोई काम धाम तो है नहीं. इस धरने को राजनीतिक पार्टियां फंडिंग कर रही हैं. विदेशों से फंडिंग हो रही है. ये लोग पैसा खा रहे हैं. इनको जेल भेजना चाहिए. इस अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.


उमर अब्दुल्ला ने विरोध जताने के लिए बढ़ाई है दाढ़ी, बिना गुनाह के रखा गया है डिटेंशन में- नेशनल कॉन्फ्रेंस


शरजील इमाम को लेकर उन्होंने कहा- ऐसे लोगों को फांसी के फंदे पर लटका कर गोली मार देनी चाहिए जो देश तोड़ने की बातें करते हैं. किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाना चाहिए.


एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने देवबंद पहुंचे संगीत सोम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर कहा कि अगर कोई संस्था आतंकवाद को पनाह देने का काम करेगी को उसे बंद करना होगा. दारुल उलूम देवबंद शुरू से आतंकियों को पनाह देने का काम करता आया है.


कोरोना वायरस का कहर: भारत में भी मिला एक मरीज, जानिए कैसे बचा जा सकता है इस वायरस से


उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा ए हिंद भी आतंकियों को पनाह देती है और उनकी मदद करती है. इस संस्था को विदेशी फंडिंग भी हो रही है.


बीजेपी विधायक संगीत सोम को फायरब्रांड नेता के तौर पर पेश किया जाता है. वे अक्सर अपने भड़काऊ बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं.


आपको बता दें कि शरजील इमाम जेएनयू के छात्र हैं और उन्होंने एएमयू में एक ऐसा भाषण दिया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एएमयू के एक अन्य छात्र फैजुल हसन ने भी एक उत्तेजक भाषण दिया था.