कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा. मामला बढ़ने के बाद अब सैम पित्रोदा ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान पर उनकी टिप्पणी का उद्देश्य भारत के साथ उसके साझा इतिहास पर जोर देने को लेकर था. सैम पित्रोदा ने कहा कि उनका इरादा आतंकवाद, राजनीतिक तनाव और चुनौतियों को नजरअंदाज करने का नहीं था.
'पाकिस्तान को घर जैसा' बताने पर पित्रोदा ने तोड़ी चुप्पी
पित्रोदा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "अगर मेरे शब्दों से ठेस पहुंची है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कभी भी किसी की पीड़ा को कमतर आंकना या जायज चिंताओं को कम आंकना नहीं था. मेरा उद्देश्य इमानदारी से बातचीत, सहानुभूति और भारत खुद को कैसे देखता है, दूसरे इसे कैसे देखते हैं, इस बारे में एक जमीनी और जिम्मेदार दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था."
पित्रोदा के किस बयान बयान पर मचा बवाल
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में उन्हें घर जैसा महसूस हुआ. उन्होंने कहा, "हमारी विदेश नीति सबसे पहले पड़ोस पर केंद्रित होनी चाहिए. क्या हम पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत कर सकते हैं? मैं पाकिस्तान गया हूं और वहां घर जैसा महसूस किया. बांग्लादेश और नेपाल में भी ऐसा ही लगा. मुझे लगता है कि जैसे मैं विदेश में नहीं हूं."
बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा
उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पित्रोदा को पाकिस्तान का पसंदीदा कहा और एक आतंकवादी राष्ट्र के साथ उनकी निकटता पर सवाल उठाया.
उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान ने किया था. हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी देश पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. क्या कोई देशभक्त कभी कह सकता है कि आतंकी देश पाकिस्तान उसके लिए घर जैसा है, लेकिन राहुल गांधी के करीबी सहयोगी ऐसा कहते हैं."
ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोका गया जल्दी? एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताई वजह, बोले- दुनिया ले सकती हैं सबक