Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अज्ञात चोर ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत अब ठीक है. इस मामले को लेकर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी चर्चाएं तेज हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने सैफ पर हुए हमले को लेकर विवादित बयान दिया है.
'भारत में सुरक्षित ने मुस्लिम एक्टर्स'
सैफ पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने का काम करने लगा है. पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय मुसमानों के अधिकारों के लिए पाकिस्तान को उठना ही होगा. उन्होंने कहा, "एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर हमलावर ने छह बार चाकू से हमला किया. हिंदू महासभा के उदय के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं की जान को गंभीर खतरा है.
पाकिस्तानी यूजर्स ने ही दे दिया जवाब
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के इस पोस्ट पर उन्हीं के देश के कई यूजर्स ने उन पर सवाल खड़े कर दिए. @Muneeb_Ul_Haq नाम के यूजर ने एक्स उन्हें रिप्लाई किया, "पाकिस्तान में क्या हो रहा है, हमें पहले खुद को ठीक करना चाहिए, हम देश में नियम और कानून के लिए कौन सी लड़ाई कर रहे हैं." इस पर फवाद चौधरी ने कहा, "पाकिस्तान में हमारे अपने मुद्दे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमें कश्मीर, गाजा, भारत के अल्पसंख्यकों और अन्य समूहों के लोगों की वकालत नहीं करनी चाहिए."
हमलावर की हो गई पहचान
सैफ अली खान पर हमले को लेकर पुलिस ने कहा कि हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, इस दौरान घर में काम करने वाली मेड ने शोर भी मचाया था. सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पर हमला करने वाले को सीसीटीवी फुटेज में छठी मंजिल पर देखा गया था. एक्टर खुद 12वीं मंजिल पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान एयरलाइन के विज्ञापन में दिखा 9/11 हमले का सीन! घबराकर PM शहबाज शरीफ ने दिए जांच के आदेश