Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू चलाने वाला शख्स अब तक मुंबई पुलिस की पकड़ से बाहर है. एक्टर पर हुए हमले को 50 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन हमलावर की पहचान तक नहीं हो पाई है. हैरानी वाली बात यह है कि वीडियो फुटेज में उस शख्स का चेहरा पूरी तरह सामने आ चुका है, हमले के दौरान सैफ और करीना समेत 4 लोगों ने उसे लाइव देखा है, 30 से ज्यादा पुलिस टीमें खोज में जुटी हुई हैं और 50 घंटे की तहकीकात भी हो चुकी है लेकिन फिर भी वह शख्स पहेली बना हुआ है.

बहरहाल, जोर-शोर से चल रही खोज-बीन के बीच उस अजीब शख्सियत से जुड़ी चुनिंदा बड़ी बातें क्या-क्या सामने आई हैं, वह आपको बता देते हैं..

  • मुंबई पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए हैं. इनमें सैफ के घर काम करने वालों से लेकर घटना के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और संदिग्ध व्यक्तियों के बयान हैं.
  • शुक्रवार सुबह एक शख्स को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया गया था लेकिन छोड़ दिया गया. उसे बाद में रात को फिर से हिरासत में लिया गया.
  • पूरे बांद्रा इलाके के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास हैं. हमलावर से मिलती जुलती शक्ल के दो अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
  • अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर बगल के कंपाउंड से दीवार फांद कर अपार्टमेंट के कैंपस में घूसा. हमलावर इस परिसर से अच्छी तरह वाकिफ था क्योंकि वह बिल्डिंग में फायर स्केप के लिए बनी पिछली सीढ़ियों से सैफ के अपार्टमेंट में दाखिल हुआ.
  • सैफ के घर की एक स्टाफ ने उस हमलावर की उम्र का अंदाज 35 से 40 वर्ष लगाया है. उनके मुताबिक, हमलावर का रंग सावला था और शरीर दुबला पतला था, उसकी लंबाई का अनुमान भी करीब 5 फुट 5 इंच लगाया गया है.
  • हमलावर ने हमले के दौरान एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी.
  • अपार्टमेंट में घुसने और हमले के बाद भागने के दो सीसीटीवी फुटेज हैं, एक में हमलावर चेहरे को ढके हुए है और दूसरे में उसका चेहरा नजर आ रहा है.
  • महाराष्ट्र के गृह मंत्री योगेश कदम के मुताबिक यह हमला किसी गैंग के द्वारा किया हुआ नहीं लग रहा है. उनके अनुसार, यह चोरी और डरा चमकाकर पैसे लेने का मामला दिखाई दे रहा है.
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि पुलिस के पास कई सुराग हैं और जल्द ही वह हमलावर गिरफ्त में होगा.

यह भी पढ़ें...

Saif Ali Khan Attack Case: चोर घर में कैसे घुसा, उसका पीछा क्यों नहीं किया? सैफ अली खान अटैक मामले में अनसुलझे हैं 10 सवाल