नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी घमासन से भारत रत्न सचिन तेंदुलकर परेशान हो गए हैं. दरअसल, उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के नाम का ट्विटर हैंडल बनाकर #iamwithdevendra tweet वायरल किया गया. सवाल उठे तो सचिन को खुद ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी. सचिन ने कहा है कि उनके बेटे या बेटी का ट्विटर पर कोई अकाउंट ही नहीं है.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे बेटे अर्जुन और बेटी सारा ट्विटर पर नहीं हैं. @jr_tendulkar नाम का ट्विटर अकाउंट अर्जुन को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है. यह व्यक्तित्वों और संस्थानों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण ट्वीट पोस्ट कर रहा है.'' उन्होंने ट्विटर इंडिया से अनुरोध किया कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
क्रिकेट के महानायक कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल से दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. एक वक्त था जब पूरे विश्व में लोग उनकी बल्लेबाज़ी के कायल थे. पर अब सचिन का दौर खत्म हो चुका है. वो क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह चुके हैं. सचिन के क्रिकेट छोड़ने के बाद अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने खेल से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें-
Exclusive: अजित पवार बोले- पार्टी जो तय करेगी वो करूंगा, BJP के साथ जाने के सवाल पर बिफरे