नई दिल्लीः राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारें जो कर रही हैं और लोगों के लिए क्या किया जा रहा है, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा पार्टी के उन कार्यकर्ताओं की सहभागिता को बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई जिन्होंने सालों से पार्टी के लिए काम किया है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दिल्ली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी के साथ चर्चा की. इसके अलावा खास बात ये रही कि इस बैठक में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी बुलाया गया था.
सचिन पायलट राजस्थान के उप मुख्यमंत्री होने के साथ साथ राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं और पिछले कुछ दिनों में उनके बयानों से ऐसा लगा कि वो राज्य सरकार के नेतृत्व से खुश नहीं हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष किसी अपने आदमी को बनाना चाहते हैं.
कहा जा रहा है कि आज के मुख्यमंत्रियों की बैठक में सचिन पायलट को इसलिए बुलाया गया ताकि सीएम गहलोत और उनके बीच चल रहे झगड़े को कांग्रेस अध्यक्ष सुलझा सकें. बता दें कि इससे पहले सचिन पायलट ने क़ानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए थे.
ये भी पढ़ें
अब सोनिया गांधी सुलझा रही हैं कांग्रेस के झगड़े, पांच राज्यों के सीएम की बैठक में लिया रिपोर्ट कार्ड 'राम सिया के लव कुश' को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कलर्स टीवी को जारी किया नोटिस कांग्रेस आलाकमान ने दिया महाराष्ट्र के नेताओं को संदेश, कहा- फेसबुक छोड़ मैदान में उतरें दिल्लीः अदालत ने 17 सितंबर तक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ईडी कस्टडी बढ़ाई