जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनके परिवार का कोई सदस्य आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के निष्ठावान व मेहनती कार्यकर्ताओं को मौका मिलना चाहिए. एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा, ‘‘मेरे परिवार से कोई भी व्यक्ति लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने जा रहा है. मुझे पार्टी ने इतना बड़ा पद दिया है, मैं राजस्थान का उपमुख्यमंत्री हूं. आज भी अगर मैं टिकट के लिए अपने परिजनों की पैरवी करूंगा तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का क्या होगा.'' पायलट ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अच्छे निष्ठावान मेहनती कार्यकर्ताओं को मौका मिले और जो जीतने वाले व्यक्ति हों उन्हें हम टिकट देकर चुनाव लड़ाएं.'' पायलट ने महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करने के सवाल पर कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘ (संप्रग अध्यक्ष) सोनिया गांधी और (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित की बात कह चुके हैं. जहां-जहां हमारी सरकार है हम इसे लागू भी करेंगे.'' इसके साथ ही पायलट ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी का दोहरा चेहरा बेनकाब हो चुका है क्योंकि पांच साल केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद उसने संसद में इसे आगे नहीं बढाया. यह भी पढ़ें- AAP को अलका लांबा का जवाब, बोलीं- ‘पार्टी छोड़ने के लिए मुझे कारण खोजने की जरूरत नहीं’ जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अब शिवसेना के लिए करेंगे काम, पहले बीजेपी-कांग्रेस को मिल चुका है PK का साथ CBI Vs ममता: SC का आदेश- राजीव कुमार से शिलांग में हो पूछताछ, गिरफ्तार नहीं करेगी एजेंसी रोहित शर्मा, चहल को कर रहे थे ट्रोल, लेकिन 'गुगली' के आगे खुद हुए बोल्ड प्रियंका गांधी को कांग्रेस दफ्तर में राहुल के बगल वाला कमरा मिला, आजाद और वोरा को शेयर करना होगा ऑफिस