Sachin Pilot On Siddarmiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम की कमान संभालने जा रहे डीके शिवकुमार को कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने गुरुवार (18 मई) को बधाई दी. उन्होंने दोनों नेताओं को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ''सिद्धारमैया को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं  डी.के. शिवकुमार  को उपमुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके कुशल नेतृत्व में कर्नाटक के विकास को एक नई दिशा एवं गति मिलेगी, ऐसी मेरी कामना है.''


सचिन पायलट की ये बधाई इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने हाल ही में पार्टी के नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जन संघर्ष यात्रा निकाली थी. इसके अलावा शिवकुमार की तरह ही पायलट के बारे में भी कहा जाता है कि वो राजस्थान के सीएम बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें डिप्टी सीएम के पद से ही संतोष करना पड़ा था. बाद में इन्होंने इस पद को छोड़ दिया था.






कई बैठकों के बाद नाम हुआ तय
दरअसल कांग्रेस ने तीन दिनों की मैराथन बैठकों और गहन मंथन के बाद ऐलान किया कि कर्नाटक की कमान सिद्धरमैया संभालेंगे. वहीं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डी के शिवकुमार नई सरकार में उपमुख्यमंत्री पद होंगे. बेंगलुरू में 20 मई को शपथ ग्रहण का आयोजन होगा. बता दें कि कर्नाटक की 224 सीट के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि बीजेपी 66 और और जेडीएस 19 सीटें पर सिमट गई थी. 


ये भी पढ़ें- Karnataka New CM: 'ममता बनर्जी, शरद पवार, नीतीश कुमार और...', कर्नाटक सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में इन नेताओं को मिला निमंत्रण