वित्त मंत्रालय की योजना क्या है? बता दें 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों के लिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. योजना के मुताबिक, 20.40 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को 3 महीने तक हर माह 500 रुपये मिलेंगे. 13 अप्रैल तक 19.86 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 9930 करोड़ दिए जा चुके हैं. लॉकडाउन 2 पर दिशानिर्देश जारी: चेहरा ढकना अनिवार्य, सभी तरह के यातायात पर रोक, थूकने पर जुर्माना दावे का सच क्या है? देश के तमाम जनधनखाता धारक ये जान लें कि उनके पैसे कहीं नहीं जा रहे हैं. प्रेस सूचना कार्यालय ने भी इस दावे को खारिज किया है. अकाउंट में हर महीने 500 रुपए ट्रांसफर हो रहे हैं और जब तक आप नहीं निकालेंगे, तब तक ये आपके अकाउंट में ही रहेंगे. पड़ताल में अकाउंट में पहुंचे 500 रुपए वापस जाने का दावा झूठा साबित हुआ है. सच्चाई का सेंसेक्स: जनधन अकाउंट से ₹ 500 वापस जाने की अफवाह का सच क्या है?
एबीपी न्यूज़ | 15 Apr 2020 11:35 AM (IST)
बैंक के बाहर जमा सैकड़ों लोगों को डर था कि अगर खाते में आए 500 रुपए में नहीं निकालें तो पैसे वापस चले जाएंगे.
अफवाह फैल गई थी कि उनके जनधन अकाउंट में जो 500 रुपए पहुंचे हैं, वो अगर नहीं निकाले गए तो वापस चले जाएंगे.
नई दिल्ली: देश में 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद 19 दिन वाला दूसरे चरण का लॉकडाउन शुरू हो चुका है, लेकिन लॉकडाउन तोड़ने की तस्वीरें लगातार देश से आ रही हैं. कल एक तस्वीर पटना के पास अमराहा के बैंक से आई है, जहां दूर-दराज के अलग-अलग गांवों से लोगों की भीड़ जमा हुई थी. लोगों के बीच ये अफवाह फैली थी कि उनके जनधन अकाउंट में जो 500 रुपए पहुंचे हैं, वो अगर नहीं निकाले गए तो वापस चले जाएंगे. जानें क्या है इस दावे का पूरा सच. पैसों के आगे खत्म हो गया कोरोना का डर? बैंक के बाहर जमा सैकड़ों लोगों की भीड़ के पीछे एक डर था. लोगों को डर था कि अगर खाते में आए 500 रुपए में नहीं निकालें तो पैसे वापस चले जाएंगे. पैसे जाने का डर लोगों पर इस कदर हावी हुआ कि कोरोना वायरस का कोई डर ही नहीं रहा. बिना सोशल डिस्टैंसिंग की परवाह किए लोग भीड़ में जुटे हुए थे. Covid 19: क्या BCG का टीका कोरोना वायरस को रोकने में सक्षम है? कई जगह बैंकों के सामने इकट्ठा हुए लोग दरअसल बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि लोगों के बीच अफवाह फैल गई थी कि उनके जनधन अकाउंट में जो 500 रुपए पहुंचे हैं, वो अगर नहीं निकाले गए तो वापस चले जाएंगे. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग बैंक के सामने इकट्ठा हो गए. ये अफवाह सिर्फ पटना तक नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह बैंक के बाहर लंबी-लंबी लाइनें दिखी गई हैं. लोग बिना किसी बात की परवाह किए भीड़ जुटा रहे हैं.