पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मदुरै को एम्स की सौगात देते हुए उसकी आधारशिला रखी. मदुरै में बनने वाले एम्स पर कुल 1,264 करोड़ रुपये की लागत आएगी. एम्स की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सभी लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है और उसी के मद्देनजर ये कदम उठाया जा रहा है. इसी दौरान पीएम मोदी ने ग्रामीण स्वच्छता 98 फीसदी होने का दावा भी किया.

पीएम मोदी ने कहा, ''एनडीए की सरकार लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखती है. सरकार की मंशा ना सिर्फ लोगों को स्वस्थ देखने की है, बल्कि सब तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की भी है. मदुरै में इस हॉस्पिटल की आधारशिला रखते हुए मुझे काफी खुशी है.''

पीएम मोदी ने स्वस्थ भारत को लोगों को आंदोलन बताते हुए कहा, ''स्वस्थ भारत लोगों का आंदोलन बन गया है. 2014 में 38 फीसदी ही ग्रामीण स्वच्छता थी, लेकिन आज ग्रामीण स्वच्छता बढ़कर 98 फीसदी हो गई है. इस दौरान करीब 9 करोड़ टॉयलेट बने हैं और इनमें से अकेले तमिलनाडु में 47 लाख टॉयलेट बने हैं.''

इसके अलावा पीएम मोदी ने रोजगार पर बात करते हुए कहा, ''सरकार सभी वर्गों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार और शिक्षा के अवसर मुहैया करवाना चाहती है. इसलिए केंद्र सरकार ने जनरल कैटेगरी में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है.''

आपको बता दें कि पीएम मोदी एम्स की आधारशिला रखने के बाद केरल के कोच्चि का दौरा भी करने वाले हैं. केरल दौरे पर पीएम मोदी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंटीग्रेटेड रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे.