हैदराबाद: 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बदलवाने की कथित रूप से कोशिश करने पर सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उनके पास एक करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट थे. रचाकोंडा पुलिस आयुक्त कार्यालय ने कहा कि सैयद दुर्वेश कादरी और छह अन्य के पास कुल 1,00,87,000 रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट मिले. उन्हें शहर के उप्पल इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार वो इन पुराने नोटों को कमीशन के आधार पर बदलवाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तब उसने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और नोट बदले जाने की कोशिश के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी सिकंदराबाद के हैं.
कादरी और हारुन नाम के आरोपी 1,00,87,000 रुपए के पुराने नोट बदलने के लिए हैदराबाद आए और इन्हें कमिशन के आधार पर बदलने के लिए लोग ढूंढने लगे. लेकिन इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर आईपीसी की धारा 420, 120 और 511 लगाई गई है.
आपको बता दें कि साल 2016 में मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी जिसके बाद 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट चलन से बाहर हो गए थे. इन नोटों की जगह 500 और 2000 के नए नोट लाए गए. ये कदम इस उम्मीद के साथ उठाया गया था ताकि काले धन पर लगाम लग सके. लेकिन नोटबंदी के करीब 19 महीने बाद इन नोटों का इतनी बड़ी संख्या में मिलना सरकारी दावों पर बड़े सावल खड़े करता है.
अन्य बड़ी ख़बरें श्रीनगर में ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, लश्कर पर हत्या का शक अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने की हत्या, ईद से पहले घर में छाया मातम जहरीली हुई हवा: दिल्ली में 2 दिन तक धूल से राहत की उम्मीद नहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट लगभग ठप दलित युवक ने पहनी थी रजवाड़ी जूती, दबंगो ने पिटाई करके वायरल किया वीडियो आज रिलीज हो रही है भाईजान की 'RACE 3', पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़