जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने गुरुवार (6 फरवरी, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट कर कहा, "जम्मू-कश्मीर में दो नागरिकों की सुरक्षा बलों द्वारा हत्या कर दी गई है. ये घटनाएं केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा आयोजित बैठक के 24 घंटे के भीतर हुई हैं, जिसमें सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू करने के लिए कहा गया था."
नेशनल कांफ्रेंस के सांसद रूहुल्लाह ने (X) पर पोस्ट कर कहा, "अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाने और निर्वासित करने के बारे में संसद में विपक्षी दलों सहित पूरा राष्ट्र चिंतित है, और हम सभी को चिंतित होना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "कल दिल्ली में भारत के गृह मंत्री द्वारा कश्मीर की सुरक्षा समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में 2 नागरिक सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए,"
रूहुल्लाह ने आगे कहा, "रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति को हिरासत में यातना देकर मारा गया और दूसरे को सड़क पर सीने में गोली मारकर मार दिया गया, क्योंकि वो (कथित तौर पर) चेकपॉइंट पर नहीं रुका था. मैंने आज संसद में इस मुद्दे को उठाने के लिए समय मांगा, लेकिन मुझे इसके लिए समय नहीं दिया गया."
इस मामले को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह ने INDIA गठबंधन और खासकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए सहयोगियों और देशवासियों से मदद और चिंता की मांग की. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि देश खासकर कांग्रेस के नेतृत्व वाला भारत गठबंधन, जम्मू-कश्मीर में दो निर्दोष नागरिकों की हत्या के बारे में समान रूप से चिंतित होगा और इन हत्याओं में शामिल सुरक्षाकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेगा और न्याय की मांग करेगा."
बता दें कि बीते दिनों कुलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 500 लोगों को हिरासत में लिया गया था. नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने इसकी निंदा करते हुए कहा, "कुछ लोगों के कृत्यों के लिए पूरी आबादी को दंडित करना आतंकवाद का विरोध नहीं बल्कि सामूहिक प्रतिशोध है."