RSS Sunil Ambekar: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में कई राजनीतिक दल पिछड़े वर्ग को प्रतिनिधत्व ना मिलने के आरोप लगाते हैं. कांग्रेस नेताओं ने तो संघ को बैन करने तक की मांग फिर से कर दी है. कई विपक्षी दलों का आरोप है कि RSS में बड़े पदों पर ज्यादातर स्वर्ण वर्ग के लोगों को जगह मिलती है. अब जातिगत जनगणना और विपक्ष के पिछड़ों को प्रतिनिधित्व न देने के आरोपों पर RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बयान दिया है.
सुनील आंबेकर ने संघ पर संगठन में पिछड़ों को जगह ना देने के विपक्ष के आरोपों पर कहा, “संघ एक देशव्यापी सामाजिक संगठन है. संघ राजनीतिक दल की तरह काम नहीं करता. अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क करते हुए जाता है. यही कारण है संघ देशव्यापी है. हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं. इसको राजनीति से अलग ही रखें.”
जातीय जनगणना और संघ को बैन करने सवाल पर संघ के प्रचार प्रमुख ने की टिप्पणी
जातिगत जनगणना पर सुनील आंबेकर ने कहा, “संघ की प्राथमिकता सामाजिक सद्भाव की है. जो भी लोगों के कल्याण के लिए काम करना है, उसके लिए जिस भी जानकारी की जरूरत है वो सरकार ले सकती है. सामाजिक सद्भाव जरूरी है.”
कांग्रेस नेताओं की ओर से संघ को बैन करने के सवाल पर उन्होंने कहा, “संघ एक सामाजिक संगठन है. हम सब टीका टिप्पणी के साथ ही चलते हैं. बहुत बड़ा वर्ग संघ के साथ जुड़ रहा हैं. लोगों का समर्थन मिल रहा है. समय-समय पर इन बातों पर विचार चलता रहता है.”
कांवड़ यात्रा और बिहार में वोटर लिस्ट विवाद पर बोले सुनील आंबेकर
वहीं, कांवड़ यात्रा से जुड़े विवाद पर सुनील आंबेकर ने कहा, “देश में धार्मिक आयोजन होते ,हैं सुचारू रूप से होते है. मंदिरों में भी बड़े-बड़े आयोजन होते आएं हैं. हमारे देश में न्याय व्यवस्था है. सामाजिक तौर पर सद्भाव बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है.”
बिहार में वोटर लिस्ट विवाद पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जब भी चुनाव आते हैं, तब चुनाव की सूची होती को लोगों के सामने रखते हैं. ये सामान्य प्रक्रिया चल रही हैं.
संघ के सरकार्यवाह की टिप्पणी पर बोले आंबेकर
जबकि दत्तात्रेय होसबोले के संविधान में से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द को लेकर समीक्षा के बयान पर उन्होंने कहा, “सरकार्यवाह ने जो टिप्पणी की है, वो स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि आपातकाल में जो अत्याचार हुए उनका स्मरण हुआ है. उस समय जो अमानवीय काम किया गया, उसका उन्होंने जिक्र किया. उसमें उस समय के कौन-कौन सी बातों और कामों पर चर्चा होनी चाहिए, उसको लेकर उन्होंने कहा था.”
यह भी पढ़ेंः AAP नेता सतेंद्र जैन को ईडी ने किया तलब, जानें किस मामले में हो रही पूछताछ