RSS Chief Mohan Bhagwat UP Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अगले महीने जुलाई में पांच दिनों के लिए यूपी प्रवास पर जाएंगे. भागवत एक से पांच जुलाई तक यूपी दौरे पर रहेंगे. संघ प्रमुख राजधानी लखनऊ में रहेंगे. संघ की कई मीटिंग्स में हिस्सा लेंगे. लखनऊ प्रवास के अलावा अयोध्या भी जाने की योजना है.


संघ प्रमुख मोहन भागवत पूर्वी यूपी की संघ की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे. पूर्वी यूपी के प्रांतों में होने वाली बैठकों में भागवत स्वयंसेवकों को मंत्र देंगे. संघ प्रमुख यूपी में 5 दिन रहकर सामाजिक और राजनीतिक हालात को समझेंगे. 2024 चुनावी साल से पहले उनका ये यूपी का दौरा अहम है. यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. इस लिहाज से यूपी काफी अहम है.


बीजेपी के सीनियर नेताओं संग मुलाकात 
अपने यूपी दौरे के दौरान मोहन भागवत बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. संघ के पूर्वी यूपी (अवध, काशी, कानपुर बुंदेलखंड, गोरक्ष-गोरखपुर) की बैठक लखनऊ में हो रही है. बैठक में संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.


संघ की कोशिश है कि दलित और घुमंतू जातियों के बीच सक्रियता बढ़ाई जाए. हर न्याय पंचायत तक शाखा विस्तार के काम की समीक्षा होगी. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी पूर्वी क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले मोहन बागवत इसी साल फरवरी में यूपी में आए थे. वह आरएसएस के परिवार मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने बरेली पहुंचे थे.


संघ प्रमुख ने यहां स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भारतीय पारिवारिक व्यवस्था को श्रेष्ठ बताया था. उन्होंने स्वयंसेवक परिवारों से मित्रता के छह गुणों को अपनाने का भी आह्वान किया था.


ये भी पढ़ें-
'मेरा कोई प्लान नहीं', पहलवानों के ऐलान के बाद बृजभूषण बोले- अदालत अपना काम करेगी


सीएम सिद्धारमैया ने खुलवाया 25 साल से बंद सचिवालय का दरवाजा, अशुभ मानकर लगाया गया था ताला