RSS Chief Mohan Bhagwat in Kanpur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज (13 अप्रैल) शाम कानपुर पहुंचेंगे. उनके इस दौरे को संगठन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. डॉ. भागवत अफीम कोठी क्षेत्र में बने संघ के नवनिर्मित प्रांतीय कार्यालय ‘केशव भवन’ का उद्घाटन करेंगे. यह भवन कानपुर-बुंदेलखंड प्रांत का प्रमुख केंद्र होगा और संघ के विभिन्न सामाजिक और राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन यहीं से होगा.
कार्यक्रम की जानकारी के अनुसार, डॉ. मोहन भागवत सोमवार (14 अप्रैल) की सुबह 10:30 बजे भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सुबह 10:40 बजे वे ‘भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार’ का उद्घाटन करेंगे. इस सभागार का नाम संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के सम्मान में रखा गया है, जिनकी जयंती भी 14 अप्रैल को मनाई जाती है.
संघ का सामाजिक विस्तार और अंबेडकर सम्मान
RSS की ओर से डॉ. अंबेडकर के नाम पर सभागार का निर्माण इस बात का संकेत है कि संघ अब समाज के हर वर्ग से संवाद और जुड़ाव को और गहरा करना चाहता है. संघ पहले भी कई बार यह कह चुका है कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, शिक्षा और संविधान का जो रास्ता दिखाया, वह आज भी प्रासंगिक है. संघ प्रमुख के इस दौरे को सामाजिक समरसता के संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है.
‘केशव भवन’ – एक नया संगठनात्मक केंद्र
नए प्रांतीय कार्यालय ‘केशव भवन’ का निर्माण संघ की बढ़ती गतिविधियों को बेहतर समन्वय देने के लिए किया गया है. यह भवन संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर बनाया गया है. इस भवन में प्रशिक्षण, बैठकें और सामाजिक योजनाओं पर काम किया जाएगा. संघ के स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों के लिए यह एक संगठित मंच की तरह कार्य करेगा.
डॉ. मोहन भागवत का कानपुर दौरा न केवल संघ के संगठनात्मक विस्तार का संकेत है, बल्कि यह सामाजिक समरसता, राष्ट्र निर्माण और डॉ. अंबेडकर को सम्मान देने का प्रतीक भी है. 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.