नई दिल्ली: बेंगलुरु के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (IIIT-B) के छात्र आदित्य पालिवाल को गूगल ने 1.2 करोड़ का सलाना पैकेज दिया है. 22 साल के आदित्य (IIIT-B) में इंटिग्रेटेड एमटेक के छात्र हैं. आदित्य इसी जुलाई से गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च विंग में काम करेंगे. रविवार को होने वाले कॉलेज के दीक्षांत समारोह में वह अपना प्रमाणपत्र हासिल करेंगे.

गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च पर पूरी दुनिया से करीब 3098 विश्वविद्यालयों से पहले 50,000 छात्रों का चयन जिसमें दूसरे स्तर पर 6000 छात्रों का चयन किया गया. उसके बाद 50 छात्रों का आखिरी चयन किया गया, जिसमें आदित्य पालिवाल ने भी बारी मारी. अपनी कामयाबी पर आदित्य ने कहा, मुझे खुशी है. उम्मीद करता हूं गूगल में काम करते हुए बहुत सी नई चीजें सीखने को मिलेंगी.

2017-2018 में आदित्य एसीएम इंटनैशनल कोलेजिएट प्रोग्रांमिंग कॉन्टेस्ट के फाइनलिस्ट भी रहे हैं. ICPC कंप्यूटर लैंग्वेज कोडिंग की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मानी जाती है. मूल रूप से मुंबई के रहने वाले आदित्य को स्पोर्ट्स में खासी रुचि है. फुटबॉल और क्रिकेट के दीवाने हैं.