Mumbai: सवारियों के धक्के से चलती ट्रेन से गिरी महिला-बच्चे को RPF जवानों ने दौड़कर बचाया, Video वायरल
Mankhurd Train Passengers Mishaps: वीडियो देखने पर पता चलता है कि जवानों की मुस्तैदी के कारण बच्चे और महिला की जान बचाई जा सकी.

Train Passengers Mishaps: मुंबई में चलती ट्रेन से गिरे एक बच्चे और महिला को रेलवे सुरक्षा बल की अपराध शाखा (RPF Crime Wing) के दो जवानों ने दौड़कर बचाया. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. घटना मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन (Mankhurd Railway Station) की है.
मंगलवार (1 नवंबर) को दोपहर करीब 12 बजे मानखुर्द रेलवे स्टेशन से जब एक लोकल ट्रेन चलने को हुई तो वह सवारियों से खचाखच भरी हुई थी. ट्रेन आगे बढ़ी तो सवारियों के धक्के से एक बच्चा प्लेटफॉर्म पर गिरने वाला ही था कि सादा वर्दी में एक जवान ने दौड़कर उसे लपक लिया और खुद गिरते हुए मासूम को बचा लिया. पलक झपकते ही प्लेटफॉर्म पर कुछ कदम आगे एक महिला चलती ट्रेन से गिरी तो मौके पर चौकन्ने खड़े एक जवान ने फौरन उसे पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया, इससे महिला की जान बच गई.
जवानों की मुस्तैदी ने बच्चे और महिला को बचा लिया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बच्ची और महिला की जान बचाने वाले दोनों लोग आरपीएफ की क्राइम विंग के जवान हैं. वीडियो में प्लेटफॉर्म पर सादा वर्दी में और भी कई जवान नजर आ रहे हैं. घटना के समय वे प्लेटफॉर्म पर दौड़कर आते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो देखने पर पता चलता है कि जवानों की मुस्तैदी के कारण बच्चे और महिला की जान बचाई जा सकी.
वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान ने जिस बच्चे को बचाया, उसकी तरफ एक महिला दौड़ती हुई आती है और मासूम को गोद में उठा लेती है. इस दौरान लोकल ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी होती है और कई सवारियां लटकी हुई सफर करती नजर आती हैं.
#WATCH | Mumbai: Two jawans of the Crime Wing of RPF (Railway Protection Force) saved the lives of a woman and her child who fell off a moving local train due to the jostling of passengers after they boarded it at Mankhurd Railway Station.
— ANI (@ANI) November 2, 2022
(Source: RPF) pic.twitter.com/rHKyxhXYXT
यूपी-झारखंड में भी बचाए गए यात्री
उत्तर प्रदेश के झांसी में भी एक बुजुर्ग महिला को प्लेटफॉर्म पर बचाया गया. आरपीएफ इंडिया के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन, झांसी पर एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन में चढ़ते समय संतुलन खो बैठी और फिसल गई. मौके पर आरपीएफ महिला कॉन्टेबल नूतन और एएसआई विश्राम ने महिला को समय रहते बचा लिया. इसी के साथ ट्वीट में अपील की गई कि यात्री चलती ट्रेनों में चढ़ने-उतरने से बचें.
Timely intervention of #RPF lady const. Nootan and ASI Vishram saved the life of an elderly lady passenger who lost her balance & slipped while boarding a running train at VGLB(Jhansi) rly stn.
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) November 2, 2022
We appeal to the passengers to avoid boarding/alighting from moving trains. @rpfncr pic.twitter.com/4X2VOb4BWw
मंगलवार (1 नवंबर) को झारखंड के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही एक घटना में एक शख्स को बचाया गया. आरपीएफ इंडिया ने ट्वीट किया, ''चौकन्ने और बहादुर आरपीएफ एएसआई यू मंडल और कॉन्सटेबल बी मंडल ने ड्यूटी से परे जाते हुए एक शख्स की जान बचा ली, जो मधुपुर रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गया था और घसिटता चला जा रहा था. उनकी निर्भीकता और त्वरित फैसले ने एक अनमोल जिंदगी को बचाना सुनिश्चित किया.''
Alert & brave #RPF ASI U. Mondal and Constable B. Mondal went beyond the call of duty and saved the life of a man who slipped while boarding and was getting dragged with the moving train at Madhupur rly stn.
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) November 1, 2022
Their fearlessness and quick thinking ensured saving of a precious life. pic.twitter.com/INplAz7gNA
यह भी पढ़ें- प्रवीण नेट्टारू की हत्या के आरोपियों की छानबीन तेज, NIA ने जारी किया लुकआउट नोटिस, 14 लाख का इनाम मिलेगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















