सूरत: ट्रेन में मजाकिया लहजे में नेताओं के ऊपर हंसी-मजाक करते हुए खिलौने बेचने वाले सोशल मीडिया के नए स्टार अवधेश दुबे को सूरत में रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी शनिवार को हुई. गिरफ्तारी के वक्त अवधेश दुबे ट्रेन संख्या 17204 के स्लिपर कोच में अवैध तरीके से खिलौने बेच रहे थे. हालांकि, रेलवे पुलिस ने अवधेश दुबे की गिरफ्तारी का नेताओं के ऊपर उनके हंसी-मजाक को नहीं माना है. अवधेश दुबे को सूरत के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने शनिवार को पेश किया गया जहां उन्हें 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और 3500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
आरपीएफ डीजी का बयान
आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने अवधेश दुबे की गिरफ्तारी पर कहा, " अवधेश दुबे ट्रेनों में अवैध तरीके से सामान बेचने के कई बार के आरोपी हैं. शनिवार को उनके साथ आठ अन्य लोगों को अवैध रूप से ट्रेन में सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी का नेताओं के ऊपर मजाकिया तंज से कोई लेना-देना नहीं है. प्रीतम शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि आज के समय में लोग सिर्फ जय श्री नाम के नारे लगाने के कारण गिरफ्तार हो जाते हैं. ट्रेन में अवैध तरीके से खिलौने बेचने की तो बात ही छोड़ दीजिए.
रिज़वाना मीर नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि उनके लिए दुख हो रहा है. उनके दर्द को व्यक्तिगत रूप से समझ सकती हूं.
करण भारद्वाज नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि रेलवे से अपील है कि अवधेश दुबे को छोड़ दिया जाए. करण ने लिखा कि हो सकता है कि ट्रेन में वो अवैध तरीके से सामान बेच रहे थे लेकिन उन्हें जेल में नहीं डालना चाहिए.
पश्चिम बंगाल: ‘जय श्री राम’ को लेकर राजनीति गरमाई, BJP सीएम ममता बनर्जी को भेजेगी 10 लाख पोस्टकार्ड