सूरत: ट्रेन में मजाकिया लहजे में नेताओं के ऊपर हंसी-मजाक करते हुए खिलौने बेचने वाले सोशल मीडिया के नए स्टार अवधेश दुबे को सूरत में रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी शनिवार को हुई. गिरफ्तारी के वक्त अवधेश दुबे ट्रेन संख्या 17204 के स्लिपर कोच में अवैध तरीके से खिलौने बेच रहे थे. हालांकि, रेलवे पुलिस ने अवधेश दुबे की गिरफ्तारी का नेताओं के ऊपर उनके हंसी-मजाक को नहीं माना है. अवधेश दुबे को सूरत के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने शनिवार को पेश किया गया जहां उन्हें 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और 3500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

आरपीएफ डीजी का बयान

आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने अवधेश दुबे की गिरफ्तारी पर कहा, " अवधेश दुबे ट्रेनों में अवैध तरीके से सामान बेचने के कई बार के आरोपी हैं. शनिवार को उनके साथ आठ अन्य लोगों को अवैध रूप से ट्रेन में सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी का नेताओं के ऊपर मजाकिया तंज से कोई लेना-देना नहीं है. अवधेश दुबे खिलौने बेचते वक्त इस तरह का हंसी-मजाक करते थे- मेरा नाम है अवधेश दुबे, देखे नहीं, पांच-छह जन तो इधर ही ले डूबे खिलौना चाहिए बेटा? उधर जाकर अच्छे से रोओ ना, पापा दिला देंगे लेडीज और औरत में अंग्रेजी और हिंदी का फर्क है विजय माल्या के नाम में ही प्रॉब्लम था. विजय माल लिया सोशल मीडिया पर लोगों का मिल रहा है सपोर्ट अवधेश दुबे की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग उनकी गिरफ्तारी पर अफसोस जता रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि हो सकता है कि अवधेश दुबे अवैध तरीके से ट्रेन में सामान बेच रहा हो, लेकिन वो जो काम कर रहा था इस आधार पर उन्हें जेल में तो नहीं डालना चाहिए.

प्रीतम शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि आज के समय में लोग सिर्फ जय श्री नाम के नारे लगाने के कारण गिरफ्तार हो जाते हैं. ट्रेन में अवैध तरीके से खिलौने बेचने की तो बात ही छोड़ दीजिए.

रिज़वाना मीर नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि उनके लिए दुख हो रहा है. उनके दर्द को व्यक्तिगत रूप से समझ सकती हूं.

करण भारद्वाज नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि रेलवे से अपील है कि अवधेश दुबे को छोड़ दिया जाए. करण ने लिखा कि हो सकता है कि ट्रेन में वो अवैध तरीके से सामान बेच रहे थे लेकिन उन्हें जेल में नहीं डालना चाहिए.

मोदी सरकार में शामिल होने से मना करने वाले नीतीश का कैबिनेट विस्तार आज, BJP को नहीं मिलेगी जगह- सूत्र

पश्चिम बंगाल: ‘जय श्री राम’ को लेकर राजनीति गरमाई, BJP सीएम ममता बनर्जी को भेजेगी 10 लाख पोस्टकार्ड

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मैक्सिको ने दिया विदेशी नागरिकों को मिलने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान