Rosaline Arokia Mary: कई मौके ऐसे होते हैं जब यात्रियों को ट्रेन में बिना टिकट के सफर करने पर मजबूर होना पड़ता है और उन्हें टिकट चेकर्स का सामना करना पड़ता. ऐसे में टिकट की जांच करने वाले रेलवे के कर्मचारी यात्री से जुर्माना वसूलते हैं. रेल मंत्रालय ने एक ऐसे ही कर्मचारी की तारीफ की है जिसने रेलवे को एक करोड़ से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल करके दिया है.

खास बात यह है कि ये एक महिला कर्मचारी हैं और नाम है रोजलिन अरोकिया मैरी. ये महिला दक्षिण रेलवे की एक मुख्य टिकट निरीक्षक हैं. इन्होंने बिना टिकट वाले यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है. रेल मंत्रालय ने रोजलिन अरोकिया मैरी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया है.

रेल मंत्रालय का ट्वीट

रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा, “रोजलिन अरोकिया मैरी अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ कर रही हैं. मैरी दक्षिण रेलवे में चीफ टिकट इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए अनियमित/बिना टिकट वाले यात्रियों और गलत तरीके से सफर करने वाले पैसेंजर्स से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. ऐसा करने वाली वो पहली महिला बन गई हैं.”

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दी बधाई

रेलवे की यह पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई और हर कोने से सराहना मिली. एक यूजर ने लिखा, "हमें अपने भारत को महाशक्ति बनाने के लिए ऐसी और समर्पित महिलाओं की जरूरत है. बधाई हो रोजलिन. ऐसे ही काम करती रहें." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "रोजलिन, मुझे आपका दोस्त होने पर गर्व है. आपको जानकर मैं आपकी उपलब्धि से हैरान नहीं हूं. आपका समर्पण प्रतिबद्धता और अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी को दर्शाता है."

ये भी पढ़ें: Train Fare Reduced: रेलवे ने दिया तोहफा, इस AC क्लास का घटा दिया किराया, यात्रियों के पैसे होंगे वापस