नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान बीआर चोपड़ा की महाभारत का प्रसारण होने से इस सीरियल में काम करने वाले सभी किरदार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. महाभारत में कई किरदारों ने अपने अभिनय के दम से दर्शकों का दिल जीता. इन्हीं किरदारों में एक द्रौपदी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली भी हैं.

रूपा गांगुली ने अब महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की चोरी के शक में पीट-पीट कर मारे जाने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि इस तरह की घटना उनके साथ भी साल 2016 में हुई थी.

उन्‍होंने ट्वीट किया,''मुझे कुछ दिनों से याद आ रहा है, 22 मई 2016 डायमंड हार्बर की घटना, 17 से 18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ की. दो ब्रेन हेमरेज झेलने पड़े. बस, मैं मर नही गयी, रैली ड्राईवर हूं, निकल कर आ गयी.''

उन्‍होंने पालघर की घटना पर दुख प्रकट किया और अपनी आपबीती बताते हुए द्रौपदी चीर हरण का एक वीडियो भी साझा किया है.