Rolls-Royce Car Accident: हरियाणा के नूंह जिले में रोल्स-रॉयस कार और तेल टैंकर की टक्कर में घायल हुए कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के निदेशक विकास मालू को पुलिस ने नोटिस भेजा है. पुलिस ने उनसे जांच में सहयोग करने को कहा है. हादसे में तेल टैंकर के चालक और उसके सहायक की मौत हो गई थी जबकि कार में मौजूद विकास मालू (Vikas Malu) सहित तीन लोग घायल हो गए थे.


ये दुर्घटना मंगलवार (22 अगस्त) को हरियाणा के उमरी गांव में दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर हुई थी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार (27 अगस्त) को बताया कि विकास मालू से जांच में सहयोग करने को कहा गया है. फिलहाल उनका इलाज गुरुग्राम के एक अस्पताल में चल रहा है. 


राल्स रॉयस कार की टैंकर से हुई थी टक्कर


अब तक की जानकारी के अनुसार, तेल टैंकर सड़क पर गलत दिशा में चल रहा था और कार इससे टकरा गई थी. हालांकि, दुर्घटना वाले दिन थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, कार पीछे से आई और तेल टैंकर के अगले टायर को टक्कर मार दी जिससे टैंकर पलट गया. आजतक के अनुसार, पुलिस ने धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 337 (तेज और लापरवाही से चोट पहुंचाना) और 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत दर्ज एफआईआर के संबंध में नोटिस भेजा है. 


एफआईआर में कही गई थी ये बात


तेल टैंकर के साथ यात्रा कर रहे मुनील यादव की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर में कहा गया कि टैंकर को रामप्रीत चला रहा था और उसमें दो अन्य लोग थे, कुलदीप और गौतम कुमार. लापरवाही और तेज गति से आ रही कार ने टैंकर के अगले टायर को टक्कर मार दी थी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और पलट गया.


दुर्घटना में लगी चोटों के कारण अस्पताल में रामप्रीत और कुलदीप को मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि मालू गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


'चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित करें, शिवशक्ति प्वाइंट को बनाएं राजधानी', दावा करते हुए स्वामी चक्रपाणि बोले- बनाएंगे भव्य मंदिर