नई दिल्लीः आज 14 नवंबर यानी बाल दिवस है और देशभर में इस दिन को स्कूलों के साथ-साथ कई अन्य बाल संस्थाओं में धूमधाम से मनाया जाता है. रॉबिनहुड आर्मी एक कल्याणकारी संस्था है और आज बाल दिवस के मौके पर इसके प्रोजेक्ट रॉबिनहुड एकेडमी ने देश के कई अलग-अलग शहरों में बच्चों के बीच इस दिन को सेलिब्रेट किया. इसके साथ-साथ विज्ञान के कई प्रयोगों के जरिए उन्हें जागरुक बनाया साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल शिक्षा भी दी.
रॉबिनहुड एकेडमी के #AcademyLabs कैंपेन के तहत इस प्रोग्राम को पूरा किया गया. दिल्ली से लेकर मुंबई, हैदराबाद, रांची, पुणे, जयपुर, भुवनेश्वर आदि कई शहरों में रॉबिनहुड एकेडमी ने बच्चों के बीच रहकर इस दिन को उनके लिए यादगार बना दिया.
इस कार्यक्रम के तहत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रॉबिनहुड एकेडमी में बच्चों के बीच बाल दिवस का उत्सव मनाया गया. मुंबई के बोरेवली वेस्ट के एसवी नगर में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
बता दें कि रॉबिनहुड आर्मी ने हाल ही में बिहार बाढ़ के बाद देश के 130 शहरों से पीड़ितों के लिए मदद सामग्री जमा की थी और एबीपी न्यूज के साथ भी एक साझा कैंपन चलाकर अपने साथी संगठन गूंज व अपने सहयोगियों के जरिए पीड़ितों तक मदद पहुंचाई थी.