Hyderabad News: कर्नाटक के बीदर में गुरुवार (16 जनवरी) को यहां 2 लुटेरों ने एक ATM में नकदी भरने के दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली मारकर दिनदहाड़े 93 लाख रुपये लूट लिए थे. इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स घायल हो गया था.

93 लाख लूटने वाले लुटेरों में से 2 लुटेरों ने हैदराबाद में भी फायरिंग की है. 

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बीदर में हत्या कर कैश वैन लूटने के बाद लुटेरे सीधा हैदराबाद आ गए थे. यहां इन लुटेरों ने निजी ट्रैवल्स कंपनी से छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए टिकट लिया था.शाम करीब साढ़े सात बजे जब ये कैश से भरा बक्सा लेकर हैदराबाद के अफजलगंज में बस पकड़ने आए तो ट्रैवलकर्मी को शक हुआ था. 

इसके बाद दोनों आरोपियों ने उस शख्स को पहले तो कुछ पैसे ऑफर किए, ताकि वो अपना मुंह न खोले. लेकिन जब उसने पैसे लेने से मना कर दिया और पुलिस को बुलाने की बात कही तो लुटेरों ने उसपर फायरिंग कर दी. इसके बाद वो वहां से भाग गए. इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर को अलर्ट कर दिया है. 

अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल

घायल ट्रैवल कर्मचारी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. गौरतलब है कि कर्नाटक के बीदर में एसबीआई बैंक के एटीएम में पैसे भरने जा रहे कैशवैन को हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया था. बदमाशों ने इस दौरान  8 राउंड फायरिंग भी की थी. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने इस दौरान चारों तरफ नाकेबंदी कर दी.  अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें भी गठित की है. बता दें कि दिन दहाड़ें बैंक लूटने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिल चुकी है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.