चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने शनिवार को बताया कि युवती से कथित रूप बलात्कार के तीन आरोपियों में से एक राजस्थान में पदस्थ सैन्यकर्मी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम भेजी गयी है.

तीनों ने बस स्टॉप से 19 साल की युवती का कथित रूप से अपहरण कर लिया और बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बलात्कार किया था. उन्होंने बताया, ‘‘तीन आरोपियों में से एक सैन्यकर्मी है और पुलिस का दल उसे गिरफ्तार करने को राजस्थान गया है. मुझे विश्वास है कि उसे आज गिरफ्तार कर लिया जायेगा.’’

रेवाड़ी गैंगरेप: आरोपियों का सुराग देने वाले को मिलेंगे ₹ 1 लाख, जल्द जारी होंगे स्केच- SIT

उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. उन्हें पूरा विश्वास है कि वे भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. संधू ने बताया कि पीड़िता को सभी आरोपी जानते थे. इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.

शिकायत के अनुसार आरोपी कार में आये और युवती को अपहरण करके सुनसान स्थान पर ले गया जहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया. बाद में आरोपी उसे कनीना में बस स्टॉप के नजदीक छोड़ गये.

वीडियो देखें- यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के चौगम में 5 आतंकी ढेर, मुठभेड़ स्थल के पास विरोध प्रदर्शन मनोहर पर्रिकर को AIIMS में किया जाएगा शिफ्ट, CM पद से हटाने को लेकर चर्चा जोरों पर JNU चुनाव: भारी बवाल के बाद वोटों की गिनती रुकी, ABVP पर हंगामे के आरोप के बीच मीडिया एंट्री बैन फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, PM मोदी आज तेल की कीमतों को थामने के उपायों पर करेंगे चर्चा