Republic Day 2025 Parade: 76वीं गणतंत्र दिवस परेड को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं. इस बार कर्तव्य पथ पर  देश की विविधता और सांस्कृतिक समावेशिता को दर्शाने वाली विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की कुल 26 झांकियां तैयार की गई हैं. 

इस बार की ये परेड और ज्यादा खास और यादगार होने वाली है. देश में पहली बार पिता और पुत्र एक साथ कर्तव्य पथ पर परेड करेंगे. 

पिता और पुत्र बनेंगे परेड का हिस्सा 

यह पहली बार हो रहा है जब एक पिता और पुत्र दोनों गणतंत्र दिवस की परेड पर एक साथ दिखाई देंगे. इसकी सबसे ख़ास बात ये होगी कि पिता ही इस परेड को लीड करते हुए नजर आएंगे और उनके बेटे लेफ्टिनेंट माउंटेड रेजिमेंट का हिस्सा हैं. इस खास पिता-पुत्र की जोड़ी का नाम जनरल भवनीश कुमार-अहान कुमार है. 

परेड लीड करने को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार ने कहा, 'ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस बार मैं परेड को लीड करूंगा. कर्तव्य पथ पर आप के सामने राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति होती है. जब आप कर्तव्य पथ पर चलते हुए इसे देखते हैं तो आप को सेंस ऑफ ड्यूटी पता चलती है. इस दौरान आप को अपने वीर जवानों, शहीदों और अपने पूर्वजों की बात याद आती है. 

'रेजिमेंट को दिया धन्यवाद'

बेटे अहान कुमार ने कहा, "अपनी रेजिमेंट को बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि ये विश्व की एकमात्र एक्टिव माउंटेड रेजिमेंट है." माउंटेड रेजिमेंट का मतलब है घुड़सवार रेजिमेंट. यह भारतीय सेना की एक रेजिमेंट है. घुड़सवार और होवित्जर तोपें माउंटेड रेजिमेंट का हिस्सा हैं.

इस बार दिखेगी तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी

पहली बार सेना के तीनों अंगों, थल सेना, नौसेना और वायु सेना की एक संयुक्त झांकी प्रस्तुत की जा रही है. ये संयुक्त झांकी जल-थल-आकाश में सशस्त्र बलों के बेहतर समन्वय, संयुक्तता और एकीकरण का प्रतीक है. यह झांकी एक युद्धक्षेत्र परिदृश्य को प्रदर्शित करेगी.