Republic Day 2025: 26 जनवरी हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है. इस दिन देशभर में उत्साह और उमंग के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है, जिसे भारत के राष्ट्रपति सलामी देते हैं. रंग-बिरंगे झांकियां, हेलीकॉप्टर से बिखरते तिरंगे रंग और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन परेड को खास बनाते हैं.
इस बार 76वीं गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन 26 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे IST से होगा. इस साल समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि होंगे और इंडोनेशियाई दल का नेतृत्व करेंगे.
परेड का समय और मार्गपरेड की शुरुआत भारतीय समयानुसार प्रातः 10:30 बजे से होगा. वहीं, समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद, भारत के राष्ट्रपति कर्तव्य पथ पर औपचारिक मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे. परेड की शुरुआत राष्ट्रपति भवन और कर्तव्य पथ के साथ, इंडिया गेट से गुजरते हुए लाल किला पहुंचेगी और समाप्त हो जाएगी. इस साल परेड में इंडोनेशिया के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो भी शामिल होंगे, जो समारोह के दौरान इंडोनेशिया के एक दल का नेतृत्व भी करेंगे.
गणतंत्र दिवस परेड टिकटआप सिर्फ गणतंत्र दिवस परेड का टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसमें दो तरह के टिकट हैं. अगर आप फुल ड्रेस रिहर्सल देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट लेना होगा. वहीं, बीटिंग रिट्रीट का टिकट 100 रुपये प्रति व्यक्ति है.
टिकट बुक करने की प्रक्रियाआधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाएं या आप वेबसाइट का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप में जाकर गणतंत्र दिवस परेड या बीटिंग रिट्रीट समारोह चुनें, उसके बाद आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफाई करवाकर लॉगिन करें, फिर पेमेंट करके टिकट बुक करें.
प्रवेश का समयगेट सुबह 7:00 बजे खुलेंगे. प्रवेश सुबह 9:00 बजे बंद हो जाएगा. बता दें कि कर्तव्य पथ पर कड़ी सुरक्षा जांच होगी.पहचान पत्र अनिवार्य है. ट्रैफिक प्रतिबंधों को देखते हुए जल्दी पहुंचने की सलाह दी जाती है. परेड का सीधा प्रसारण विभिन्न राष्ट्रीय चैनलों पर भी उपलब्ध होगा. ऐसे में आप घर बैठे भी गणतंत्र दिवस परेड का आनंद ले सकते हैं.