मुंबई: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देशभर में लगातार बढ़ रही है. COVID-19 के फैलने से रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटा है. फाउंडेशन की मेडिकल टीम 24 घंटे काम कर रही है.

रिलायंस फाउंडेशन ने मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाते हुए गुरुवार को #CoronaHaaregaIndiaJeetega के साथ ट्वीट किया. कहा, ''हम आरएफ (रिलायंस फाउंडेशन) अस्पताल और देशभर में COVID 19 के खिलाफ लड़ रहे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के प्रयासों और बलिदानों का सम्मान करते हैं.'' इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रयासों को सराहा.

बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पहले ही एकजुटता जता चुकी हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था, ''रिलायंस फाउंडेशन अपने देशवासियों और महिलाओं के साथ मजबूती से खड़ा हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली पंक्ति में इससे लड़ रहे हैं.''

रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोविड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया है. रिलायंस 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) भी तैयार कर रहा है.